Last Updated:
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में फिर से बारिश आफत बनकर बरसेगी. आज प्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही बिजली गिरने का भी खतरा है.

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में जाते जाते मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है. शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में पूरे दिन बदरा झूमकर बरसे. वहीं बिजली की गरज चमक ने भी लोगों को खूब डराया. वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, भदोही समेत आस पास के कई जिलों में बारिश के कारण सड़क तालाब बन गई और दुकानों में भी पानी भर गया. वहीं 4 अक्टूबर को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, सोनभद्र, िमर्जापुर, चंदौली, भदोही, बहराइच, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी और आस पास के जिलो में भी मध्यम बारिश का अनुमान है.बारिश के कारण कई जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की कमी रिकॉर्ड की गई है. वहीं तापमान में गिरावट के बाद रात में सिहरन बढ़ी है.
बात राजधानी लखनऊ की करें तो शनिवार को वहां भी बारिश की संभावना है. बारिश के कारण लखनऊ में मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. दो दिन बाद इसमें थोड़ी तेजी देखी जा सकती है.
5 और 6 अक्टूबर को भी होगी बारिश
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 5 और 6 अक्टूबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.अनुमान है. इस बार मॉनसून की यूपी से विदाई 4 से 5 दिनों बाद होगी.

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें