Why did Zubin Garg cousin Sandipan go abroad with him His wife reveals the secret जुबिन गर्ग के साथ विदेश क्यों गए थे गिरफ्तार हुए चचेरे भाई संदीपन, पत्नी ने खोला राज, India News in Hindi

Date:

- Advertisement -


Hindi NewsIndia NewsWhy did Zubin Garg cousin Sandipan go abroad with him His wife reveals the secret

संदीपन जुबिन के साथ सिंगापुर गए थे और जुबिन की मौत से कुछ देर पहले नौका पर मौजूद थे। जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी। संदीपन गर्ग कामरूप जिले में तैनात थे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Oct 2025 11:01 AM
जुबिन गर्ग के साथ विदेश क्यों गए थे गिरफ्तार हुए चचेरे भाई संदीपन, पत्नी ने खोला राज

सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में असम CID ने उनके कजिन और डीएसपी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। खबर है कि कई दिनों तक चली पूछताछ के बाद संदीपन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। वह घटना के समय जुबिन के साथ सिंगापुर में ही मौजूद थे। 19 सितंबर को सिंगर की याच पार्टी के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद भारत में इस मामले की जांच शुरू हुई थी।

जुबिन की पत्नी गरीमा गर्ग का कहना है कि संदीपन पहले कभी विदेश नहीं गया था और इसलिए उसने साथ चलने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सिंगापुर का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, ‘जब संदीपन ने जुबिन के साथ जाने की इच्छा जताई…। वह कभी विदेश नहीं गया था। इस बार उसने कहा था कि वह जुबिन के साथ जाना चाहता है और वह उसे साथ ले जाने के लिए खुश था।’

गरीमा ने कहा कि वह जानती थी कि संदीपन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और बाद में गिरफ्तार भी किया गया था। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि उन लोगों को उसके बयानों में कुछ जानकारी मिली हो। जांच जारी है। मैं किसी पर भी कुछ नहीं कहना चाहती।’ गिरफ्तारी के बाद असम पुलिस ने संदीपन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसे 7 दिनों की पुलिस कस्टडी में रखा गया है।

संदीपन जुबिन के साथ सिंगापुर गए थे और जुबिन की मौत से कुछ देर पहले नौका पर मौजूद थे। जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी। संदीपन गर्ग कामरूप जिले में तैनात थे। उन्हें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं, जैसे हत्या, गैर इरादतन हत्या, आपराधिक षडयंत्र और लापरवाही से मौत के तहत गिरफ्तार किया गया है।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 − seven =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Ruud vs. Cilic, Shapovalov vs. Borg

Quarterfinal spots in Stockholm will be handed out...

Just a moment…

https://www.atptour.com/en/video/highlights-cilic-makes-strong-start-in-stockholm-2025Source link

Top Selling Gadgets