Aaj Ka Panchang 7 march 2025 Today Holashtak Start Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Date:

- Advertisement -


Aaj Ka Panchang 7 March 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 7 मार्च 2025 को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और शुक्रवार है. होलाष्टक में पूजा, मंत्र जाप आदि करना शुभ होता है लेकिन इस दौरान मांगलिक कार्य पर रोक लग जाती है.

होलाष्टक के 8 दिनों में शुभ कार्य करने पर उसका अशुभ फल प्राप्त होता है. ग्रह उग्र रहते हैं, ऐसे में होलाष्टक के हर दिन तिथि अनुसार ग्रहों के उपाय करें, पहले दिन अष्टमी तिथि पर चंद्रमा उग्र होता है, ऐसे में शिवलिंग पर दूध अर्पित करते हुए चंद्रमा के बीज मंत्र ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. कमजोर चंद्रमा को मजबूती देने के लिए शुक्रवार या सोमवार को 9 कन्याओं को खीर खिलाने से लाभ मिलता है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 7 March 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग, 7 मार्च 2025 (Panchang 7 March 2025)














तिथिअष्टमी (7 मार्च 2025, सुबह 10.50 – 8 मार्च 2025, सुबह 9.18)
पक्षशुक्ल
वारशुक्रवार
नक्षत्रमृगशिरा
योगप्रीति, रवि योग
राहुकालदोपहर 2.00 – दोपहर 3.28
सूर्योदय सुबह 6.57 – शाम 6.14
चंद्रोदय
सुबह 11.45 – प्रात: 2.39, 87 मार्च
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
वृषभ
सूर्य राशिकुंभ

शुभ मुहूर्त, 7 मार्च 2025 (Shubh Muhurat 7 March 2025)









ब्रह्म मुहूर्तसुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्तदोपहर 12.09 – दोपहर 12.56
गोधूलि मुहूर्तशाम 6.20 – शाम 6.45
विजय मुहूर्तदोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्त
दोपहर 2.56 – शाम 4.30
निशिता काल मुहूर्तरात 12.09 – प्रात: 12.59, 8 मार्च

7 मार्च 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 3.28 – शाम 4.57
  • आडल योग – रात 11.32 – सुबह 6.39, 8 मार्च
  • गुलिक काल – सुबह 8.08 – सुबह 9.36

Holashtak 2025: होलाष्टक का मतलब क्या होता है, ये कब से शुरु हो रहा है ?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 5 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets