Four third gender candidates are among the 9.78 lakh applicants; 130 people are competing for one position. | पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती: 9.78 लाख दावेदारों में 4 थर्ड जेंडर; एक पद पर 130 लोगों में स्पर्धा – Bhopal News

Date:

- Advertisement -


ईएसबी ने जारी किए एडमिट कार्ड, 45 केंद्रों पर होगी परीक्षा

.

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 के लिए रविवार को एडमिट कार्ड जारी किए। इस परीक्षा के लिए कुल 9 लाख 78 हजार 59 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें चार थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब थर्ड जेंडर समुदाय को मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का अवसर मिला है। थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों को पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के समान माना जाएगा।

इस बार भर्ती 7,500 पदों के लिए निकाली गई है। यानी हर एक पद के लिए औसतन 130 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहेगा। परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी। ईएसबी ने इसके लिए प्रदेश के 11 शहरों में करीब 45 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। करीब 41 दिन परीक्षा चलेगी। ईएसबी के अनुसार, सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। इसमें जनरल नॉलेज, रीजनिंग, गणित, और सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछे जाएंगे।

सख्त होगी निगरानी : इस परीक्षा के जरिए चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में होगी। परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय और ईएसबी ने व्यापक तैयारी की है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी और बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई है, ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।

6525 के लिए बनेगी सिलेक्शन लिस्ट, 975 होंगे होल्ड

इस भर्ती पर भी ओबीसी आरक्षण विवाद का साया है। विवाद खत्म नहीं होने तक कुल 100% पदों में से 87% हिस्से के 6525 पदों के लिए अंतिम चयन किया जाएगा। 7500 पदों में से अनारक्षित वर्ग के 27% में 2025 पद हैं जबकि 13% में 975 पदों को काल्पनिक माना गया है। इसी तरह ओबीसी के 27 प्रतिशत पद में 2025 पद हैं जबकि 14 प्रतिशत में 1050 और 13 प्रतिशत में 975 पद प्रावधिक हैं। एससी के 16 प्रतिशत में 1200 और एसटी के 20 प्रतिशत में 1500 और ईडब्ल्यूएस के 10 प्रतिशत में 750 पद हैं। ईएसबी द्वारा पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा पीएचक्यू द्वारा कराई जाएगी।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − ten =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

China International Import Expo: Global giants look to advance cooperation – CGTN

https://news.cgtn.com/news/2025-11-07/VHJhbnNjcmlwdDg3MjAz/index.htmlSource link

Kalyan Jewellers Q2 Results: Net profit nearly doubles to ₹260 crore, revenue jumps 30% YoY

Kalyan Jewellers India, one of the country’s largest...

https://news.cgtn.com/news/2025-11-06/Chinese-made-passenger-eVTOLs-shine-at-Shanghai-s-CIIE-1I4W5xsEe8U/p.html

https://news.cgtn.com/news/2025-11-06/Chinese-made-passenger-eVTOLs-shine-at-Shanghai-s-CIIE-1I4W5xsEe8U/p.htmlSource link

Top Selling Gadgets