The Taj Story Movie Controversy; Paresh Rawal Tejo Mahalaya | BJP | आगरा में सिनेमा हॉल में महादेव के जयकारे लगे, VIDEO: द ताज स्टोरी के मकबरे पर कलश, DNA हो..डायलॉग पर खूब बजी तालियां – Agra News

Date:

- Advertisement -


अभिनेता परेश रावल स्टारर ‘द ताज स्टोरी’ मूवी रिलीज हो गई है। ताजमहल एक मकबरा है या तेजोमहालय…। मूवी इसी पॉइंट के इर्द-गिर्द फिल्माई गई है। आगरा के विमल सिनेप्लेक्स में इसका पहला शो देखने सिर्फ 5 लोग पहुंचे, जबकि सर्व मल्टीप्लेक्स में पहला शो हाउसफु

.

सर्व मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखते समय दर्शकों ने ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगाए। फिल्म के एक सीन में परेश रावल कहते हैं- अगर किसी मकबरे के ऊपर कलश है, तो उसका DNA होना चाहिए। यह डायलॉग सुनकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।

इधर, फिल्म को लेकर अयोध्या की BJP इकाई के प्रवक्ता रजनीश सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दाखिल की। कहा है कि फिल्म के ट्रेलर में ताजमहल के गुंबद को ऊपर उठाते हुए दिखाया गया, अंदर से भगवान शिव की एक आकृति बाहर आती दिखती है।

फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। फिल्म सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ सकती है। मगर दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘द ताज स्टोरी’ फिल्म पर रोक लगाने की जनहित याचिका (PIL) पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। कहा- याचिका को सामान्य प्रक्रिया के तहत सुना जाएगा, न कि तत्काल…।

फिल्म के 2 मिनट के ट्रेलर में ताजमहल के सामने परेश रावल बैठे दिखते हैं।

फिल्म के 2 मिनट के ट्रेलर में ताजमहल के सामने परेश रावल बैठे दिखते हैं।

फिल्म में परेश रावल के कई कोर्ट के सीन डिलीट किए जाने की बात सामने आ रही है।

फिल्म में परेश रावल के कई कोर्ट के सीन डिलीट किए जाने की बात सामने आ रही है।

मूवी रिलीज से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए..



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 + 18 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets